चित्रकूट जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, एक की मौत, 30 घायल

Banda। बिसंडा थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक पिकअप वाहन का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में पिकअप में सवार 30 लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान शिव शंकर सिंह (26) पुत्र जगजीत सिंह निवासी ग्राम पचनेही, देहात कोतवाली, बांदा के रूप में हुई है। यह दुर्घटना तब हुई जब पिकअप में सवार सभी लोग मौन चराने के लिए चित्रकूट के प्रसिद्ध कामतानाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। स्थानीय पुलिस के अनुसार, पिकअप के दोनों आगे के टायर अचानक फट गए, जिसके कारण वाहन तेज गति से पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा तुरंत मौके पर पहुंची। इसके साथ ही यूपीडा की एंबुलेंस ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को बांदा के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े: योगी ने कहा, जन समस्याओं के प्रति बनें संवेदनशील, तुरंत कराएं समाधान

जिला अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों में से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है, और पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

घटना की जानकारी मिलते ही बांदा के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह समूह बांदा के पचनेही गांव से मौन चराने चित्रकूट के लिए निकला था और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रास्ते पर जा रहा था। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, और प्राथमिक जांच में बताया गया कि पिकअप में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। हादसे के शिकार लोगों में अधिकांश लोग चित्रकूट में कामतानाथ मंदिर में दर्शन करने की मंशा से निकले थे, लेकिन बीच रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।

Show comments