PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप ने छिपा रखे थे गोलियों का जखीरा

खूंटी।  पुलिस ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के छिपा कर रखे गए भारी मात्रा में गोली और हथियार बरामद किए है। एसपी अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तोरपा थाना क्षेत्र के कोटेगार और गोहारोम में छिपा कर रखे गए 4720 राउंड जिंदा गोली, 35 पीस डेटोनेटर, छह पिस्टल का मैगजीन समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।

इस दौरान पुलिस टीम ने दो सक्रिय पीएलएफआई उग्रवादी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में ललित शर्मा और शिवनारायण सिंह शामिल है।

उल्लेखनीय है कि 21 मई को पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप दिल्ली से गिरफ्तार हुआ था। इंटेलिजेंस ब्यूरो के सहयोग से एनआईए और झारखंड पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दिनेश गोप को गिरफ्तार किया है। दिनेश गोप के ऊपर झारखंड पुलिस ने 25 लाख और एनआइए ने पांच लाख का इनाम घोषित किया था।

Show comments