नई दिल्ली : पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मेरे जैसे लाखों लोगों को आरएसएस से देश के लिए जीने की प्ररेणा मिली। और संघ के ही कारण मुझे मराठी भाषा और मराठी परंपरा से जुडने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री मोदी शुक्रवार को अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में बोल रहे थे।

यह भी पढ़े : प्रयागराज से लौट रहे तीर्थयात्रियों की कार ट्रक से टकराई, छह की मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पिछले 100 वर्ष से भारत की महान परंपरा और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक संस्कार यज्ञ चला रहा है। मेरे जैसे लाखों लोगों को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने देश के लिए जीने की प्रेरणा दी है और संघ के ही कारण मुझे मराठी भाषा और मराठी परंपरा से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसी कालखंड में मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा दिया गया है।

Share.
Exit mobile version