PM Modi ने असम में मां कामाख्या कॉरिडोर का किया शिलान्यास

गुवाहाटी:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में मां कामाख्या मंदिर कॉरिडोर समेत असम(Assam) में 11 हजार करोड़(Crore) से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इसे महाकाल और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह 498Cr रुपए खर्च कर डेवलप किया जाएगा। PM Modi ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, अयोध्या(Ayodhya) में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन के बाद, मैं अब यहां मां कामाख्या के द्वार पर आया हूं। मुझे यहां मां कामाख्या दिव्यलोक परियोजना का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

तो आइए जानते है मोदी ने अपने भाषण में क्या कहा:

  • अयोध्या में भव्य आयोजन के बाद कामाख्या के द्वार आया हूं
    आज मुझे यहां मां कामाख्या दिव्यलोक परियोजना का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दिव्यलोक की जो कल्पना की गई है, मुझे उसके बारे में विस्तार से बताया गया है।
  • अपनी ही संस्कृति पर शर्मिंदा होने का ट्रेंड बना दिया था
    कुछ लोगों ने अपनी ही संस्कृति पर शर्मिंदा होने का ट्रेंड बना दिया था। कोई भी अपनी जड़ों को काटकर, अतीत को भुलाकर सफल नहीं हो सकता।
  • तीर्थ हमारी सभ्यता की यात्रा की अमिट निशानियां
    हमारे तीर्थ, तीर्थ, मंदिर,आस्था के स्थान सिर्फ दर्शन करने की स्थली ही नहीं हैं। हजारों वर्षों की हमारी सभ्यता की यात्रा की अमिट निशानियां हैं।
  • नॉर्थ-ईस्ट की कनेक्टिविटी मजबूत करेंगे
    11 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। यह सारे प्रोजेक्ट असम और नॉर्थ-ईस्ट के साथ ही दक्षिण एशिया के दूसरे देशों के साथ इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगे।
  • देश में पर्यटन को लेकर उत्साह
    देश में पर्यटन को लेकर उत्साह बढ़ रहा है। असम में पहले 6 मेडिकल कॉलज थे, आज 12 हैं। भाजपा सरकार नॉर्थ ईस्ट के विकास पर विशेष जोर दे रही है। बीते 10 साल में रिकॉर्ड संख्या में यहां टूरिस्ट आए हैं।
Show comments