New Delhi/Moscow : रूस ने मंगलवार को मॉस्को में पीएम नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘आर्डर आफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से नवाजा। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – रूस के सर्वोच्च (नागरिक) सम्मान से मुझे सम्मानित करने के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। यह भारत और रूस के बीच सदियों पुरानी गहरी मित्रता और आपसी विश्वास का सम्मान है। यह हमारी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी का सम्मान है…पिछले 2.5 दशकों में आपके नेतृत्व में भारत-रूस संबंध सभी दिशाओं में मजबूत हुए हैं और हर बार नई ऊंचाइयों को छूए हैं। आपने दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों की जो नींव रखी थी, वह समय बीतने के साथ और मजबूत हुई है। लोगों की साझेदारी पर आधारित हमारा आपसी सहयोग हमारे लोगों के बेहतर भविष्य की आशा और गारंटी बन रहा है।
इसे भी पढ़ें : BREAKING हेमंत सोरेन ने विश्वास मत किया हासिल, पक्ष में पड़े इतने वाेट
इसे भी पढ़ें : बेलासोती पुलिया से नीचे गिरा पिकअप वैन
वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा – मुझे क्रेमलिन में यह मानद पुरस्कार प्रदान करते हुए खुशी हो रही है… यह दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में आपके द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान के लिए रूस की ईमानदारी से कृतज्ञता का प्रमाण है। आपने हमेशा हमारे देश के साथ व्यापक संपर्कों की सक्रिय रूप से वकालत की है।
इसे भी पढ़ें : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के समक्ष रोशनलाल चौधरी से प्रभावित होकर दर्जनों लोगों ने थामा आजसू पार्टी का दामन