इलेक्टोरल बॉन्ड पर पहली बार बोले पीएम मोदी, कहा- आज जो लोग नाच रहे हैं वो आने वाले समय में पक्का पछताने वाले हैं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इलेक्टोरल बॉन्ड की बदौलत ही चुनावी फंडिंग का हिसाब मिलना संभव हुआ है। आज फंडिंग का ट्रेल मिल रहा है। पीएम ने एक इंटरव्यू में कहा कि व्यवस्था में खामियां होती हैं, इन्हें दूर किया जा सकता है।
जब पीएम से पूछा गया-क्या चुनावी बॉन्ड डेटा से बीजेपी को झटका लगा है? पीएम ने कहा कि आप मुझे बताइए कि ऐसा मैंने क्या किया है जिस कारण झटका लगेगा।

मैं पक्का मानता हूं जो लोग इस पर नाच रहे हैं और गर्व कर रहे हैं, वो आने वाले समय में पक्का पछताने वाले है। मैं सभी विशेषज्ञों से पूछना चाहता हूं कि कौन सी ऐसी एजेंसी है जो 2014 से पहले चुनावों में इस्तेमाल किए गए धन का पता लगा सकती है।
पार्टियों के पास पैसा कहां से आया था, पैसा कहां खर्च हुआ था? ये सब इलेक्टोरल बांड के कारण ही सभी जान पा रहे हैं कि पैसा कहां लिया, कहां दिया, किसने लिया और किसको दिया। वरना कहां पता चलता था कि कैसे क्या हुआ।

Show comments