राजस्थान में पीएम मोदी की पूरी हुई गारंटी, 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, जानें कब से!

JAIPUR: राजस्थान में भाजपा की ओर से किये गये वादे को पूरा करने के लिए भजनलाल सरकार ने अहम घोषण की है। अब राजस्थान में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। इसके लिये सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने अधिकारियों को प्लानिंग बनाने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश में करीब 70 लाख परिवार उज्ज्वला योजना से जुड़े हैं। इन लाभार्थियों को प्रति गैस सिलेंडर 150 रुपये का भुगतान राज्य सरकार अपने खाते से करेगी। ऐसा करने पर हर महीने 105 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च राज्य सरकार पर आयेगा। बता दें कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार 600 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर दे रही है। वहीं, राजस्थान में 450 रुपये के ऊपर की राशि यानी 150 रुपये का भुगतान राज्य सरकार को अपने स्तर पर करना होगा। वादा पूरा करने के लिए भजनलाल सरकार की ओर से लाभार्थियों को सब्सिडी की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की जायेगी। यानी गैस सिलेंडर लेते वक्त लाभार्थियों को पूरी राशि का भुगतान करना होगा। सब्सिडी की राशि बाद में लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर कर दी जायेगी।

Show comments