पीएम मोदी का दौरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे,तैयारियों का लिया जायजा

Varanasi। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियों का जायजा लेने आए मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर मेंहदीगंज स्थित जनसभा स्थल पर उतरा। यहां मुख्यमंत्री ने जनसभा का निरीक्षण करने के साथ मंच की व्यवस्था को भी परखा। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर कौशल राज शर्मा ले अब तक हुई तैयारियों का जायजा लेने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिया। यहां रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह औढ़े,भाजपा जिलाध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य आदि ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। जनसभा स्थल से मुख्यमंत्री सर्किट हाउस आएंगे और यहां अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। रात में वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव बाबा का दर्शन-पूजन करेंगे। दौरे के दूसरे दिन शनिवार को मुख्यमंत्री वाराणसी पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। लगभग पांच घंटे तक प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मेहंदीगंज में किसानों से संवाद के पूर्व उन्हें किसान सम्मान निधि प्रदान करेंगे। इसके बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन मैदान में आऐंगे। यहां से सड़क मार्ग से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। रात नौ बजे के बाद प्रधानमंत्री वापस नई दिल्ली लौट जाएंगे।

Show comments