Ranchi । अफीम तस्करों के खिलाफ लगातार रांची पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को पिठौरिया थाना पुलिस ने महुवाजारा जंगल में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया। इस दौरान लगभग दो एकड़ में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया गया। थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि अफीम तस्करों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इलाके में लगातार अभियान चलाया जा रहा है और अफीम की खेती को नष्ट किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : षड़यंत्र करने से बाज नहीं आते सनातन धर्म के विरोधी : योगी