शराब छुपाने का ऐसा तरीका देख दंग रह गई पुलिस

बिहार| बिहार में लगभग पिछले 5 सालों से शराबबंदी है  लेकिन वहाँ आज भी तस्कर शराब की तस्करी के लिए नए-नए तरकीब अपनाते है जिससे पुलिस प्रशासन दंग रह जाती है| होली के नजदीक आते ही बिहार में शराब की तस्करी तेजी से बढ़ जाती है जिसके बाद पुलिस भी ऐसे लोगों को ढूँढने में सक्रिय हो जाती है|

ऐसा ही एक मामला छपरा का है जहां एक पिकअप वैन की तलाशी ली गई तो पुलिस चौंक गई| इसबार तस्करों ने पिकअप वैन में हाइड्रोलिक सिस्टम लगाकर शराब की पेटियों को छुपाया हुआ था, पुलिस को चकमा देने के  लिए वैन में प्लास्टिक का कैरेट रखा गया था जिससे यह लग रहा था कि इसमें कुछ भी लदा हुआ नहीं है| लेकीन पुलिस ने जब उसे हटाकर देखा तो वहाँ शराब की बहुत सी पेटियाँ पड़ी थी| पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है| शराब की जब्त हुई पेटियों की कीमत बाजार में करीब 10 लाख रुपये है|

राज्य में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी में कभी मोबिल ऑइल के टैंकरों में शराब मिलती है तो कभी लक्जरी सफारी में सीक्रेट तहखाना बनाकर उसमे शराब छुपाकर लाई जाती है|

 

Show comments