बदरीनाथ धाम आगमन पर राष्ट्रपति मुर्मू का हुआ जोरदार स्वागत

Gopeshwar: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने बुधवार को उत्तराखंड स्थित भू-बैकुंठ धाम पहुंचकर भगवान बदरी-विशाल के दर्शन किए। मंदिर में करीब 25 मिनट तक पूजा करते हुए राष्ट्रपति ने देश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। बदरीनाथ धाम आगमन पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह (Lieutenant General (Army) Gurmeet Singh) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने राष्ट्रपति की अगुवानी की।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बुधवार को सुबह 10.20 बजे बदरीनाथ आर्मी हेलीपैड पहुंचीं। हेलीपैड पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।

यहां से राष्ट्रपति काफिले के साथ भगवान बदरी-विशाल के मंदिर पहुंचीं और मंदिर में बदरी विशाल की वेद पाठ और विशेष पूजा की। बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी और तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा करायी। मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार और अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को भगवान बदरी-विशाल का प्रसाद और अंग वस्त्र भेंट किया।

ये भी पढ़ें : –पीएम मोदी आज मुरैना में सभा को करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंदिर परिसर में राष्ट्रपति को भोजपत्र पर बनी बदरीनाथ मंदिर की प्रतिकृति, आरती और स्थानीय उत्पादों की टोकरी भेंट की। भू-बैकुंठ धाम की अलौकिक सुंदरता देख राष्ट्रपति अभिभूत दिखीं। मंदिर से निकलते समय उन्होंने हाथ हिलाकर बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया। मंदिर में पूजा दर्शन के बाद राष्ट्रपति ने बदरीनाथ से श्रीनगर के लिए प्रस्थान किया।

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन ने भगवान बदरीनाथा धाम में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए थे। साथ ही कन्टीजेन्सी प्लान के तहत गौचर में भी सभी व्यवस्थाएं की गई थीं। राष्ट्रपति के बदरीनाथ भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, सीडीओ एलएन मिश्र, एडीएम डॉ.अभिषेक त्रिपाठी, सयुंक्त मजिस्ट्रेट डा.दीपक सैनी, एसडीएम कुमकुम जोशी, मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ आदि मौजूद थे।

Show comments