प्रधानमंत्री ने जाना मजदूरों का हाल, सीएम धामी ने सौंपा 1-1 लाख का चेक

Uttarkashi: उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल (Uttarkashi Silkyara Tunnel) में फंसे 41 मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने की दुआएं कबूल हुईं। ऑपरेशन सिलक्यारा के तहत जब आखिरी मजदूर ने टनल से बाहर आकर खुली हवा में सांस ली तो देश में सभी देशवासियों ने भी राहत की सांस ली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सिलक्यारा में 41 श्रमिकों की सकुशल वापसी पर मुख्यमंत्री धामी को फोन कर शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें : –सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत, सड़क पर लगाया जाम

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचे, जहां सुरंग के निकाले गए 41 मजदूरों को रखा गया है। सीएम ने मजदूरों को एक-एक लाख के चेक दिए। इसके बाद सीएम धामी यहां से लौट गए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अब एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) में मजदूरों की सघन जांच होगी, इसके बाद उन्हें उनके घर भेजा जाएगा।

Show comments