जल जीवन मिशन के कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी खुशी जाहीर की

शिखा झा, स्वदेश टुडे 

जल जीवन मिशन को लेकर पीएम मोदी ने अपनी खुशी जाहिर की है, उन्होंने ट्विटर के माध्यम से एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि जल जीवन मिशन का विजन लोगों तक पानी पहुंचाने का तो है ही, साथ ही यह विकेन्द्रीकरण का भी एक बहुत बड़ा माध्यम है। यह ग्राम – संचालित और नारीशक्ति संचालित है। इसका मुख्य आधार जन आंदोलन और जन भागीदारी है।

आपको बता दें कि इसकी शुरुआत पीएम मोदी ने तीन वर्ष पहले की थी और इतने कम समय में जिस प्रकार करोड़ों घरों में नल जल यो-ना पहुंची है, वो काबिल ए तारीफ़ है और जन भागीदारी की एक बड़ी मिशाल है।

साथ ही अब तक 107 जिले और करीब डेढ़ लाख़ गांव में जल जीवन मिशन संपन्न हुआ है।  जबकि आज़ादी से लेकर 2019 तक देश में सिर्फ 3 करोड़ 23 लाख घरों तक ही नल से जल पंहुचा था, लेकिन 2019 में जल जीवन शुरू होने के बाद 9 करोड़ 40 लाख घरों तक नल जल योजना पहुंची है।

इतना ही नहीं सरकार ने 2024 तक देश के हर घर में पानी की पाइप लाइन और नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। एक अधिकारी ने बताया कि नए मंत्रालय का पहला काम देश में मौजूद जल स्रोतों का संरक्षण करना है। इसके लिए मनरेगा योजना की भी मदद ली जाएगी।

Show comments