नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा फैंस को रोज अपनी जिंदगी की झलक देती हैं. कुछ दिनों पहले वह लंदन में अपने दोस्तों के साथ घूमती नजर आई थीं.

अब प्रियंका ने लंदन की सड़कों पर घूमते हुए अपनी एक सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी में उन्होंने लिखा कि वह नींबू पानी बना रही हैं.

फोटो में प्रियंका चोपड़ा येलो और ग्रीन कलर की टी-शर्ट और मैचिंग सनग्लासेस पहने हुए हैं. उनके बाल खुले हैं. अपनी इस सेल्फी को शेयर करते हुए लिखा – नींबू पानी बना रही हूं. इसके साथ उन्होंने नींबू और हार्ट इमोजी लगाई.

कुछ दिनों पहले प्रियंका चोपड़ा विंबलडन में मेहमान के तौर पर पहुंची थीं. इस मौके पर वह इंग्लैंड के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन को इग्नोर करती दिखीं. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की काफी तारीफ हुई थी. साथ ही कहा गया कि अपनी दोस्त मेगन मार्कल की वजह से उन्होंने ऐसा किया है.

मेगन मार्कल, प्रिंस विलियम के छोटे भाई प्रिंस हैरी की पत्नी हैं. वह प्रियंका चोपड़ा की बेस्ट फ्रेंड्स में से एक हैं.

Share.
Exit mobile version