रेलवे इंजन और ट्रॉली की टक्कर में तीन रेल कर्मचारियों की मौत

लातेहार। जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के मैक्लुस्कीगंज और निंद्रा स्टेशन के बीच मंगलवार की शाम रेलवे इंजन और रेलवे ट्राली में टक्कर हो गयी। इस घटना में तीन रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गयी। वहीं एक कर्मी घायल हो गया। मृतकों में प्रिंस कुमार जूनियर इंजीनियर यूएसडीएफ डाल्टेनगंज, निरंजन कुमार ट्रालीमैन हिलसा बिहार,राजमुनि सिंह पिता ननहक सिंह निन्दिर लातेहार ट्रॉली मैन शामिल है । जबकि श्रवण कुमार गया गंभीर रुओ से घायल हुए है।

बताया जाता है कि एक टावर वैगन इंजन मैक्लुस्कीगंज की ओर रही थी। वहीं सामने से ट्रॉली पर सवार होकर रेल कर्मी आ रहे थे। समन्वयन के अभाव में दोनों एक की ट्रैक में आगे बढ़ने लगे। इसी बीच मोड़ और धुंध के कारण ट्राली पर सवार लोगों को पता नहीं चला कि सामने से इंजन आ रही है। जब तक रेल कर्मी कुछ समझते तक तक दोनों की टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो कर्मचारियों की मौत घटनास्थल में ही हो गयी। जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हो गयी है,वही एक अन्य का इलाज चंदवा सीएचसी में किया जा रहा था। घायल श्रवण ने बताया कि हम सभी लोग काम खत्म कर ब्लॉक लेने के बाद ट्रॉली में आठ लोग सवार होकर वापस टोरी लौट रहे थे। जबकि इंजन मैक्लुस्कीगंज की ओर जा रहा था। इसी बीच टक्कर हो गयी।

Show comments