नई दिल्ली। टीवी की दुनिया का सबसे लोकप्रिय शो ‘रामायण’ (Ramayan) में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi Death) का निधन हो गया है. 83 साल की उम्र इस एक्टर ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात अरविंद को हार्ट अटैक आया जिसके बाद उनकी मौत हो गई. इस खबर से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है.

रामानंद सागर के फेमस धार्मिक सीरियल में ‘रामायण’ में रावण का रोल प्ले करने वाले अरविंद त्रिवेदी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर को काफी वक़्त से चलने फिरने में भी मुश्किलें आ रही थीं. अभिनेता के देहांत के बाद से हर तरफ शोक का लहर है.

सोशल मीडिया पर हर कोई इस महान अभिनेता को याद कर रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. बता दें कि उन्होंने रामायण’ के अलावा टीवी के एक और पॉपुलर शो विक्रम और बेताल’ में भी अपनी अदाकारी दिखाई थी. उन्होंने 300 से भी अधिक गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम किया था.

Share.
Exit mobile version