TPC के एरिया कमांडर के नाम पर रांची के कोयला ट्रांसपोर्टर को लेवी की मिली धमकी

रांची: टीपीसी (TPC) के एरिया कमांडर के नाम पर कोयला ट्रांसपोर्टर राजेंद्र साहू को प्रति टन 120 रुपये लेवी देने की धमकी मिली है। लेवी की राशि नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी गयी है।

इस संबंध में राजेंद्र साहू ने सुखदेव नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में रंगदारी मांगने के लिए आईपीसी की धारा 387 और 17 क्रिमिनिल लॉ अमेंडमेंट एक्ट (सीएलए एक्ट) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

कोयले की ट्रांसपोर्टिंग पर प्रति टन 120 रुपये लेवी देनी होगी

बताया जाता है कि सात अक्टूबर को राजेंद्र साहू के मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह टीपीसी उग्रवादी संगठन का कमांडर अनूप बोल रहा है। उसने पूछा कि आप राजेंद्र साहू बोल रहे हैं? साहू ने कहा कि हां बोल रहा हूं।

फिर कॉल करने वाले ने कहा कि आपने अशोका का काम क्यों स्टार्ट किया जबकि आपको काम बंद करने के लिए बोला गया था। राजेंद्र साहू ने कहा कि प्लांट का कोयला है। हम काम बंद नहीं कर सकते हैं। इस पर फोन करने वाले ने कहा कि कोयले की ट्रांसपोर्टिंग का काम करना है तो प्रति टन 120 रुपये लेवी देनी होगी, नहीं तो परिणाम भुगतना पड़ेगा। इसे पढे़: गुमला में युवक का अधजला शव मिला

Show comments