RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने महंगाई को लेकर कही बड़ी बात

नई दिल्ली। भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सम्मेलन को संबोधित करते हुए बुधवार को आइबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि  देश में खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation) के अगले आंकड़े में महंगाई दर के घटकर 4.7 फीसदी से नीचे आने की उम्मीद है। महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ लड़ाई लगातार जारी है। मई में महंगाई दर (Inflation Rate) अप्रैल के मुकाबले कमजोर रहने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में ब्याज दरों में कटौती का फैसला इकोनॉमी के हालात और आंकड़ों पर निर्भर करेगा।

बैंकिंग सिस्टम मजबूत

उन्होंने देश के बैंकिंग सिस्टम पर भरोसा जताते हुए कहा कि लिक्विडिटी और कैपिटल की मजबूत स्थिति और संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार के साथ भारत का बैंकिंग सिस्टम स्थिर और मजबूत बना हुआ है। इस वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने के लिए रिजर्व बैंक पूरा समर्थन देगा।  आरबीआई गवर्वर ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जीडीपी 7 फीसदी से ज्यादा हो सकती है।

2000 रुपये के नोट 

शक्तिकांत दास ने कहा कि 2000 रुपये के नोटों को लाने का उद्देश्य पूरा हो चुका है। उन्होंने इंफॉर्मल सर्वेक्षणों का हवाला देते हुए कहा कि आमतौर पर 2,000 रुपये के नोटों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था।

आर्थिक मंदी

शक्तिकांत दास ने ग्लोबल मंदी को लेकर कहा कि आर्थिक मंदी (Recession) एशिया-पैसिफिक क्षेत्र के साथ उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में केंद्रित है, 2023 में वैश्विक विकास में लगभग 70% योगदान करने की उम्मीद है।

 

Show comments