रिम्स में कोरोना पॉजिटिव 57 मरीज भर्ती, एक की मौत

रांची। राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। रांची के रिम्स अस्पताल में अभी 57 कोविड पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। रविवार को कोरोना से एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई है।

रिम्स के प्रवक्ता डॉ डीके सिन्हा ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिम्स में कोरोना मरीजों के आने का सिलसिला नहीं थम रहा है। हॉस्पिटल को इंटीग्रेटेड कोविड सेंटर बनाया गया है, जहां पर न्यू ट्रामा सेंटर के अलावा अब अन्य विभागों में भी कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। रिम्स के न्यू ट्रामा सेंटर में कोविड के 15 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 24 मरीज डेंगू वार्ड़ में एडमिट है। इसके अलावा सर्जरी वार्ड में डी दो में 13 कोविड के मरीज इलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि यहां ब्लैक फंगस का कोई भी मरीज भर्ती नहीं है।

Show comments