लालू- तेजस्वी के करीबी राजद नेता की गोली मारकर हत्या

सासाराम: रोहतास जिले के करगहर में पैक्स अध्यक्ष विजेंदर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। विजेंद्र यादव करगहर के प्रमुख रह चुके थे, फिलहाल  वे पैक्स अध्यक्ष थे।

श्री यादव बीते तीन दशक से लालू प्रसाद यादव तथा राजद से जुड़े हुए थे, साथ ही तेजस्वी यादव के भी करीबी माने जाते थे। रविवार की सुबह सवेरे जब वो कुछ मजदूरों के साथ अपने धान के खेत में सोहनी कराने पहुंचे तो उसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी आए और उनसे हालचाल जानना चाहा।

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर बिरजू शाह का जमशेदपुर में निधन

कुछ निजी बात करने के बहाने खेत से बाहर सड़क पर बुलाया। थोड़ी देर बातचीत करने के बाद पीछे से उनके गर्दन तथा सिर में गोली मार दी। जिससे विजेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

खेत में काम कर रहे मजदूर  दौड़कर सड़क पर पहुंचे, तब तक बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले।

घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं थोड़ी देर के बाद करगहर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची तथा छानबीन शुरू कर दी।

घटना से आक्रोशित लोगों ने करगहर बाजार में सासाराम- चौसा पथ को जाम कर दिया। बाजार पूरी तरह बंद हो गए। इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश भी झेलना पड़ा।

Show comments