राजद का घोषणा पत्र जारी, जानें तेजस्वी के 24 जनवचन

राजद का घोषणा पत्र जारी,

PATNA। राजद ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसको परिवर्तन पत्र का नाम दिया गया है। 2024 के लिए 24 जनवचन निभाने की बात कही गई है। जिसमें एक करोड़ की नौकरी का वादा भी है।

”परिवर्तन पत्र” के नाम पर जारी घोषणा पत्र में पार्टी ने कई बड़े वादे किए हैं। इस घोषणा पत्र में राजद ने एक करोड़ नौकरी देने के साथ अग्निवीर योजना को रद्द करने और पुरानी भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने का वादा किया है। साथ ही पार्टी ने राज्य में 200 यूनिट मुफ्त में बिजली देने का वादा किया है।

तेजस्वी यादव ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि केंद्र में विपक्षी दलों के आईएनडीआईए  गठबंधन की सरकार बनने पर देशभर में एक करोड़ नौकरी देने का काम करेंगे। हम इसी साल 30 लाख रिक्त पदों को भी भरेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव बिहार की जनता की तकदीर है। इसे हम लोग पूरा करेंगे। हम जो कहते हैं वो पूरा करके भी दिखाते हैं।राजद सत्ता में आने पर महिलाओं के खाते में 1 लाख रुपये, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, “आने वाले 15 अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएंगे। अगर केंद्र में विपक्षी गठबंधन इंडिया की सरकार बनती है तो हम एक साल में एक करोड़ नौकरी देंगे। 15 अगस्त से 30 लाख रिक्त पदों को भी भरा जाएगा।इसके अलावा 70 लाख नए पद सृजन किए जाएंगे। इस तरह से एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

 

 

 

Show comments