नशे में धुत ड्राइवर ने जज की गाड़ी से राहगीरों को कुचला

कोलकाता। फुलबगान थाने की पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने और राहगीरों को कुचलने के आरोप में एक चालक को गिरफ्तार किया है। घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे कादापाड़ा इलाके की है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। गंभीर रूप से घायल राहगीरों को बाइपास के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चालक की पहचान संजय यादव के रूप में हुई है। एक सफेद एंबेसडर कार जब्त की गई है। पुलिस ने कहा कि कार बिधाननगर कोर्ट के जज की है।

स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार सुबह करीब 11 बजे फूलबगान थाना क्षेत्र के शिवकृष्ण डैम लेन के किनारे एक सफेद रंग की एंबेसडर कार तेज रफ्तार से राहगीरों को कुचलने लगी। दो लोग गंभीर हैं।

Show comments