सिंघानी में हुई भयानक सड़क दुर्घटना, बस की चपेट में आया मोटरसाइकिल सवार

हजारीबाग। हज़ारीबाग सिंघानी चर्च के सामने संध्या 04:00 बजे भागलपुर से रांची शिवम बस JH02-AK-1432 ने मोटरसाइकिल यामाहा R15 JH02-BD-9384 पर सवार विनय मेहता 23 वर्ष पिता अयोध्या मेहता बोंगा निवासी जो वाणी पिर्या 19 वर्ष पिता राजेश मेहता अम्बाडीह निवासी को अपने घर हज़ारीबाग से अम्बाडीह छोड़ने जा रहा था बस की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा बताया गया के मोटरसाइकिल सवार तेजी से आ रहा था जो अपना नियंत्रण खो दिया सामने से बस भी काफी तेजी से आ रहा था, लेकिन  बचाने का प्रयास करते-करते घटना घट गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार विनय मेहता गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे रांची रेफर कर दिया गया है वही वाणी पिर्या का बायां पैर टूट गया और माथे में गम्भीर चोट लगी है जिसका इलाज हज़ारीबाग भानु संकर के पास चल रहा है। लोगों ने बताया के मोटरसाइकिल सवार अगर हेलमेट पहने रहता तो उसे गम्भीर चोट नही आती फिलहाल उसकी स्तिथि गम्भीर बनी हुई है। मौके पर मुफस्सिल पुलिस पहुंच कर दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गयी।

Show comments