गरसुल्ला के चानो में छतिग्रस्त सड़क में मोरम डलवाकर रोशनलाल चौधरी ने कराया मरम्मत

ग्रामीणों की सेवा में आजसू का प्रत्येक कार्यकर्ता समर्पित – रोशनलाल चौधरी

बड़कागांव प्रखंड के गरसुल्ला पंचायत के ग्राम चानो में पानी के तेज बहाव के कारण ग्रामीणों के आवागमन हेतू रास्ता छतिग्रस्त हो गया था। जिसकी जानकारी आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी  रोशनलाल चौधरी को दिया गया। सूचना मिलते ही आजसू नेता रौशन लाल चौधरी ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को खराब पड़े सड़क पर मोरम डालकर रास्ते का मरम्मतिकरण करने का निर्देश दिया। जिसका अनुपालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने तुरंत रास्ता को ठीक करने के कार्य में लग गए जिसका  जायजा लेने आजसू रोशनलाल चौधरी चानो पहुंचे और लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए मैं और हमारे पार्टी कार्यकर्ता दिन रात जनहित के कार्यों में लगे हुए हैं । उक्त सड़क की मरम्मत होने से हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। आगे उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई जरूरत हो तो हमारे कार्यकर्ता या मुझ तक उसकी सूचना जरूर दें। हम जल्द से जल्द उसे ठीक करवाने का काम करेंगे। मौके पर केंद्रीय सदस्य सुनिल उरांव, महेश महतो ,कैलाश महतो, राजेंद्र सर, सुरेश महतो, मेघन यादव, सोहर महतो, मुकेश महतो, संतोष महतो, मनोज, सुरेंद्र, कमलेश महतो, अब्बास अंसारी, फूलचंद महतो, बलदेव महतो, आजाद सिन्हा, टेकलाल महतो, पंकज महतो, राजेंद्र महतो केतार महतो, रति महतो आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

Show comments