#Kangana ranaut के गाल जैसी बनाएंगे सड़क, कांग्रेस विधायक अंसारी का विवादित बोल

जामताड़ा। जामताड़ा(jamtara)  के विधायक डॉ इरफान अंसारी(Irfan Ansari) ने आज यानी शुक्रवार को 14 ग्रामीण सड़कों को मंजूरी दिलाने का दावा किया है।

उन्होंने कहा कि खरमास खत्म होते ही अब जामताड़ा की 15 ग्रामीण सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सड़कों के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया अपनायी जा रही है।

उनके एक बयान से राज्य में भूचाल मच गया है जिसमें उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के गाल जैसी चिकनी सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। लखनुडीह से रूपडीह, लक्ष्मीपुर से चंदाडीह-लखनपुर, मोहनपुर से बिराजपुर, डाभाकेन से जगवाडीह, दक्षिणीडीह से मिरगा, चेंगायडीह से गोकुलाडीह, चिरुडीह से इरकिया, केलाही से कुशियारा, जिलिमताण्ड से कित्ताजोर, रानीडीह से भालसुन्धा भाया गंदलीपहाड़ी, डुलाडीह से रानीगंज, कुसबेड़िया से सबडीहा, जादूडीह से शहरपुर व मोहनपुर मोड़ से करमाटांड़ प्रखंड कार्यालय तक सड़क निर्माण को मंजूरी मिली है।

Show comments