‘सैम बहादुर’ एक दिसंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज, वॉर व्हीकल्स के साथ नज़र आएंगे विक्की कौशल

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अगली फिल्म ‘सैम बहादुर’ एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ और इंडियन आर्मी (Field Marshal Sam Manekshaw and the Indian Army) के शौर्य को समर्पित है। फिल्म में विक्की टाइटलर किरदार में नजर आएंगे। अब इस फिल्म से सामने आई एक अपडेट आपको हैरान कर देने वाली है। इस फिल्म में 4 मेजर वॉर्स सीक्वेंस को दर्शाया गया है, जिसे सही तरीके से फिल्माने के लिए हर मुमकिन कोशिश की गई है।

ये भी पढ़ें : –सड़क हादसा में, तीन की मौत

फिल्म के इन बड़े वॉर सीक्वेंस के लिए हजारों हथियार से लेकर वॉर व्हीकल्स खरीदे गए थे, जिनमें बंदूकें, मिसाइल लॉन्चर, टैंक आदि शामिल है। यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने आगे बढ़कर भारतीय सेना का नेतृत्व किया और बांग्लादेश का निर्माण भी किया।

फिल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया है, जिन्होंने भवानी अय्यर और शांतनु श्रीवास्तव के साथ मिलकर इसे लिखा भी है। फिल्म को आरएसवीपी मूवीज़ के बैनर तले रॉनी स्क्रूवाला ने निर्मित किया है। फिल्म में विक्की कौशल के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक और जीशान अय्यूब भी मुख्य भूमिका में हैं।

Show comments