स्वदेश संवाददाता
इचाक : बरकट्ठा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार यादव ने अपने काफिले के साथ रविवार को इचाक प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से वोट देने का अपील किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बदलाव की लहर है चाचा भतीजा के खेल से बरकट्ठा विधानसभा के लोग त्रस्त हैं ।इस चुनाव में उनका खेल खत्म होने वाला है।अब उनकी चाल चलने वाली नहीं है चारों तरफ साइकिल की लहर है। उन्होंने प्रखंड के सिजुआ, दांगी, परासी इचाक मोड़, बोंगा, बरियठ, रुद, डुमरौन, तिलरा, नावाडीह, धर्मु, पारसी, कुटुंबसुकरी, कुरहा, गुंजा समेत दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से साइकिल छाप पर बटन दबाने की अपील की उनके साथ प्रदीप प्रसाद मेहता किशोर प्रसाद मेहता के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार यादव ने किया तूफानी दौरा
Show comments