डरावना: देश में 250 के पार हुए ओमिक्रॉन के केस, इन राज्यों में भी बढ़ी खतरे की आशंका

नई दिल्ली। ओमिक्रॉन की एंट्री अब उत्तराखंड और हरियाणा में भी हो चुकी है। देशभर में ओमिक्रॉन के कुल केस बढ़कर 254 हो गए हैं।

  • पश्चिम बंगाल में भी विदेश से लौटे 2 लोग ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले।
  • हरियाणा में 4 संक्रमितों की पहचान की गई।
  • वहीं, केरल और गुजरात में भी बुधवार को 9-9 नए मरीजों की पहचान हुई।
  • केरल में कुल मामले 24, जबकि गुजरात में नए वैरिएंट के मरीज 23 हो गए हैं।
Show comments