छात्रों से भरी स्कार्पियो वाहन पलटी, एक छात्र की मौत-दो गंभीर

रायपुर/भाठापारा। परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी स्कार्पियों वाहन रविवार को पलट गई है। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है, वहीं दो छात्र घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

भाटापारा थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह आठ बजे भाटापारा से सात छात्र जिनमें युवतियां भी थी, वे सभी टीईटी की परीक्षा दिलाने स्कार्पियों में सवार होकर लवण जा रहे थे। इस दौरान बलौदाबाजार भाटापारा सड़क के राजाधार मोड़ के पास उनकी गाड़ी ओवरटेक के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क से खेत में जा पलटी। हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों में एक छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृत छात्रा का नाम ज्योति नेताम था, जो भाटापारा की रहने वाली थी।

Show comments