बिहार विधानसभा में आज पक्ष और विपक्ष के बीच हुई हाथापाई

बिहार| आज फिर एक बार कल की तरह विधानसभा की कार्यवाई स्थगित हो गई| आज दोपहर 2.30 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई तभी आरजेडी सदस्यों ने शोर- हंगामा करना शुरू कर दिया| वही सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षद  देखते ही देखते एक दूसरे से भिड़ गए और माहौल इतना खराब हो गया की गालीगलौज और हाथापाई की नौबत फिर से आ गयी|

नीतीश कुमार ने तेज आवाज में कहा कि विधानसभा में सत्ता पक्ष के लोग शांति से बैठ कर सुन रहे थे, लेकिन ये लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं| वही विपक्षी सदस्यों के लगातार हंगामें के बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया और जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने सभापति से राजद सदस्यों पर कार्रवाई की मांग की|

आपको बता दे की मंगलवार को विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस ने आरजेडी नेता तेजस्वी, और पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था| इसी के  विरोध करने के लिए आज आरजेडी के नेताओं ने विधानसभा में हंगामा किया और देखते ही देखते मामला बिगड़ कर हाथापाई पर या गया|

Show comments