सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

मुंबई। अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजे जाने के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ईमेल 18 मार्च को आया था। इस इमेल में सलमान खान से कहा गया है कि उससे गोल्डी बरार को बात करनी है।

सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर की शिकायत पर रविवार को मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया है। धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोल्डी बराड़ के सहयोगी रोहित की तरफ से कहा गया है कि सलमान ने लॉरेंस का इंटरव्यू तो देखा होगा और अगर नहीं देखा है तो देख ले। ये भी कहा गया कि मामले को खत्म करने को लेकर गोल्डी सलमान खान से मिलता चाहता है। बताया जा रहा कि रोहित ने मेल में ये भी लिखा कि समय रहते बता दिया, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।

 

जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया था। जिसमें काले हिरण वाले मामले को लेकर लॉरेंस ने कहा था कि उसके एरिया में जीव हत्या नहीं होती, वहां हरे पेड़ भी नहीं काटे जाते। बावजूद सलमान ने वहां शिकार किया।

लॉरेंस ने सलमान के लिए कहा था कि वो आकर माफी मांगे। अगर सलमान ऐसा नहीं करते थे तो उनका अहंकार तोड़ दिया जाएगा।

Show comments