सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में आतंकवादियों की साजिश विफल की, गैस सिलेंडर में लगे आईईडी किया नष्ट

Srinagar: सुरक्षाबलों ने बुधवार को आतंकवादियों की बड़ी साजिश विफल कर दी। जवानों ने श्रीनगर के लावापोरा में श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर एक गैस सिलेंडर में लगे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (Improvised Explosive Device) (आईईडी) का पता लगाकर नष्ट कर दिया।

ये भी पढ़ें : –मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

एक अधिकारी ने बताया कि सेना की 2 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस पुलिस के सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम ने इस राजमार्ग पर आतंकवादियों द्वारा छुपाए गए आईईडी के साथ एक गैस सिलेंडर को खोजा। बम निरोधक दस्ते को बुलवाकर आईईडी को नष्ट कर दिया गया।

Show comments