सीमा हैदर राम लला का दर्शन करने पैदल जाएगी अयोध्या, जानें कब !

New Delhi : पाकिस्तान से भारत आई महिला सीमा हैदर (Seema Haider) ने भी अयोध्या में भगवान रामलला (Lord Ramlala) के दर्शन करने की इच्छा जताई है। पत्रकार से बात करते हुए सीमा हैदर ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वह अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर जरूर जाएं। वह इसकी योजना बना रही है और वह पैदल ही अयोध्या (Ayodhya) की यात्रा करेंगी। इसके लिए वह अपने वकील डॉ. एपी सिंह के संपर्क में है। वायरल वीडियो में सीमा हैदर ने कहा कि वह राम मंदिर जाना चाहती हैं। हालांकि वह 22 जनवरी को नहीं जाएगी। वह 22 जनवरी के बाद किसी दिन जाएंगी। उन्होंने कहा कि वह पूरे परिवार के साथ अयोध्या (Ayodhya) जाएगी। उनके वकील डॉ. एपी सिंह ने भी कहा कि उन्हें अयोध्या (Ayodhya) जरूर जाना चाहिए। वह वहां जाने को लेकर बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार वहां जाने को लेकर पूरी तरह तैयार है।

Show comments