नई दिल्ली।  दिग्‍गज ऐक्‍ट्रेस शबाना आजमी ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई हैं. गुरुवार को ट्विटर पर शबाना ने खुद इस बात की जानकारी दी है.

शबाना आजमी ने एक शराब की दुकान से सामान ऑर्डर किया था. शबाना ने अपने इस ऑडर की डीटेल्स भी ट्विटर हैंडल पर साझा की हैं.

सारी जानकारी साझा कर एक्ट्रेस ने बताया कि उन तक रसीद में लिखा समान अब तक नहीं पहुंचा है. साथ ही बताया कि वो उस दुकान पर फोन भी कर रही हैं, लेकिन उनकी कॉल कोई रिसीव नहीं कर रहा है.

शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने अपनी परेशानी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सभी के सामने रखा है. उन्होंने लोगों को जगरूक करते हुए लिखा कि ठग और धोखेबाजों से सचेत रहें.

अंत में @living_liquidz के मालिकों का पता लगाया और शबाना ने आग्रह किया कि मुंबई पुलिस और साइबर अपराध सेल से कि इन बदमाशों को वैध व्यवसायों के नामों का उपयोग करने और हमें धोखा देने से रोकने के लिए कार्रवाई करें.’

Share.
Exit mobile version