New Delhi : केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने कहा है कि मादक पदार्थों के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के सफल परिणाम दिखने लगे हैं और सरकार का संकल्प है कि देश में मादक पदार्थों का व्यापार न तो होने देंगे और ना ही भारत के माध्यम से इन्हें विश्व में कहीं बाहर जाने देंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर सोमवार को अपने संदेश में कहा कि जीरो टॉलरेंस नीति का मुख्य आधार सरकार की( whole of government )अप्रोच है जिसमें अलग-अलग विभागों के समन्वय से नीति को प्रभावी बनाया गया है। मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रही संस्थाओं और लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो इस बार भी अखिल भारतीय स्तर पर नशा मुक्त पखवाड़ा का आयोजन कर रहा है।
यह भी पढ़ें:
शाह ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम भारत में narcotics का व्यापार नहीं होने देंगे और ना ही भारत के माध्यम से Drugs को विश्व में कहीं बाहर जाने देंगे। ड्रग्स के खिलाफ इस मुहिम में देश की सभी प्रमुख एजेंसियां, विशेषकर (NCB) निरंतर अपनी जंग जारी रखे हुए है। इस अभियान को सशक्त करने के लिए गृह मंत्रालय ने 2019 में Encord की स्थापना की एवं हर राज्य के पुलिस विभाग में मादक पदार्थ रोधी कार्य बल का गठन किया गया जिसका पहला राष्ट्रीय सम्मेलन गत अप्रैल में दिल्ली में हुआ।