Chhattisgarh में कांग्रेस का चौकाने वाला फैसला, नए डिप्टी सीएम बनाए गए

Raipur: कांग्रेस हाईकमान  ने चौकाने वाला फैसला लेते हुए छ्त्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को (TS Singhdev) प्रदेश का उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) बना दिया है ।

कांग्रेस (Congress) के महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने बुधवार देर शाम इसकी घोषणा की। इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के साथ बैठक के बाद टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा में कहा था कि प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने का अभी कोई सवाल नहीं है।

बुधवार को दिन भर छत्तीसगढ़ की स्थिति को लेकर कांग्रेस की बैठक होती रही। अचानक देर शाम को यह घोषणा की गई। इस घोषणा से श्री सिंहदेव के समर्थकों में जश्न का माहौल है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिंहदेव को बधाई दी है।

 

Show comments