कटिहार: गुजरात के बिलकिस बानो के बलात्कारियों और उसके परिजनों का जनसंहार करने वालों की रिहाई के खिलाफ कटिहार के बारसोई अनुमंडल मुख्यालय में शुक्रवार को में धरना प्रदर्शन किया गया।
माले नेत्री जूही महबूबा के नेतृत्व और प्रगतिशील महिला संगठन ऐपवा के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में प्रदर्शकारियों ने रास चौक से निमतल्ला चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक रैली निकाल कर लोक निवारण पदाधिकारी दिनेश राम को एक मांग पत्र सौंपा।
ऐपवा नेत्री जूही निशा ने कहा कि…
इस संदर्भ में ऐपवा नेत्री जूही निशा ने कहा कि केंद्र सरकार की नरेंद्र मोदी की सरकार गरीब लाचार और महिला के साथ अत्याचार करने वालों का साथ दे रही है।
देश को वैश्विक महाशक्ति बनने की दिशा में आगे बढ़ाएगा INS विक्रांत: शर्मा
BJP की सरकार वैसे सामूहिक बलात्कारी को रिहा कर देती है। जो कि मां बेटी का बलात्कार करके उम्र कैद की सजा काट रहे हैं। हम लोग इसका घोर विरोध करते हुए उनकी सजा को बरकरार रखने की मांग करते हैं।
व्यापारी शनिवार को नहीं लगाएंगे बाजार
जूही ने कहा कि हम लोग सरकार के इस कदम का की घोर निंदा करते हैं और राष्ट्रपति से मांग करते हैं की सभी दोषियों कि सजा बरकरार रखा जाए।