तीन लाख रुपये के जाली नोटों के साथ एसटीएफ के हत्थे चढ़े तस्कर

कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने करीब तीन लाख रुपये के जाली नोटों के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है।

इनकी पहचान 37 साल के तैयब अंसारी और 30 साल के मनसूर अली के तौर पर हुई है। दोनों ही मालदा जिले के गाजोल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

बांग्लादेशियों का झारखंड के इन जिलों पर कब्जा! – ST DIGITAL (swadeshtoday.com)

राज्य पुलिस एसटीएफ के प्रभारी IPS दीप नारायण गोस्वामी ने शनिवार को बताया कि इन दोनों को तुलसीडांगा रेलवे ओवर ब्रिज के पास से हिरासत में लिया गया।

नोटों की तस्करी के इरादे से ये जाली नोट लेकर आए थे

इनकी तलाशी लेने पर उनके बैग से 500 रुपये के 596 जाली नोट बरामद हुए जिसकी कुल कीमत दो लाख 98 हजार रुपये है। पता चला है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में नोटों की तस्करी के इरादे से ये जाली नोट लेकर आए थे।

इसे पढ़े:  इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना, बंगाल की खाड़ी से आ (swadeshtoday.com)

इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन्हें जाली नोट कहां से मिले और कहां-कहां तस्करी करने वाले थे।

इन के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 489 A, 489 B और 120 B के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

Show comments