कोई धो रहा कपड़े तो कोई बना रहा डोसा…आपको हैरान कर देंगे चुनाव प्रचार के तरीके

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है| राजनीतिक दल ज्यादा से ज्यादा लोगों को रिझाने में लगे हैं| वही बात तमिलनाडू की करे तो वहाँ भी चुनाव प्रचार को लेकर नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए अलग-अलग तरीके आजमा रहे हैं| कोई उम्मीदवार वोटरों को रिझाने के लिए डोसा बनाने, कपड़ा धोने और सब्जी बेचने जैसे काम करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं|

आपको बता दे की आईएडीएमके (AIADMK) उम्मीदवार थंगा कातिरवन, प्रचार के दौरान कपड़े धोते नजर आए, तो वही  डीएमके उम्मीदवार प्रभाकर राजा एक टिफिन सेंटर में जाकर डोसा बनाते हुए और डीएमके के संपत कुमार बीड़ी बनाकर श्रमिकों के बीच चुनाव प्रचार करते नजर आए|

बता दें, तमिलनाडु में 6 अप्रैल को मतदान है और तमिलनाडु विधानसभा में 234 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में पर दल और नेता जीत की कवायद में जेटे हैं|

Show comments