![](https://swadeshtoday.com/wp-content/uploads/2024/06/Revised-AIPDM-WEB-BANNER-02-scaled.jpg)
पिछले कई दिनों से सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फेक वेडिंग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सलमान खान एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को रिंग पहना रहे हैं. ये फोटोशॉप फोटो सामने आने के बाद जबरदस्त बज बना हुआ है. अब एक्ट्रेस ने इन वायरल फोटो पर रिएक्ट किया है.
सोनाक्षी सिन्हा ने एक पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा– क्या तुम बेवकूफ हो जो रियल और फोटोशॉप फोटो में अंतर नहीं कर सकते. अपने इस कमेंट के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने लाफिंग इमोजी भी बनाया. अब सोनाक्षी का तो रिएक्शन आ गया. लेकिन सलमान की तरफ से अभी इस फेक फोटो पर कुछ नहीं कहा गया है.
सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान की ये फोटो काफी ज्यादा वायरल की जा रही है. तस्वीर में सलमान खान व्हाइट शर्ट और बेज जैकेट में डैशिंग लग रहे हैं. वहीं सोनाक्षी सिन्हा रेड साड़ी में गार्जियस लग रही हैं. उनकी मांग में सिंदूर भरा है. सलमान उन्हें रिंग पहना रहे हैं. सोनाक्षी की खुशी उनके चेहरे पर देखते ही बनती है. वैसे इस फोटो को एक नजर में देखने पर ही मालूम पड़ता है कि इसे काफी ज्यादा फोटोशॉप किया गया है.
सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर की टाइगर-3 पाइपलाइन में है. इसकी रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. ये अगले साल ईद पर रिलीज होगी. वहीं एक्टर की ‘कभी ईद कभी दीवाली’ इसी साल 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी. सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म डबल XL है, इसमें उनके साथ हुमा कुरैशी नजर आएंगी.