बांद्रा स्टेशन पर भगदड़, कई घायल, दिवाली-छठ में बिहार जाने वालों की उमड़ी भीड़

Desh। मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर टर्मिनल नौ के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर देर रात भगदड़ मच गई। त्योहारों पर घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। जैसे ही रात करीब दो बजे बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन आई, ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की शुरू हो गई।

यह भी पढ़े : दिवाली से पहले बुजुर्गों पेंशनर्स को बड़ी सौगात, देखें !

भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मियों के बावजूद हालात बेकाबू हो गए और भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कुचले  जाने से नौ लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

यह घटना यात्रियों के बीच चिंता और आक्रोश का कारण बनी हुई है, और रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Show comments