कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने हथियारों के दो सौदागरों को सोमवार तड़के गिरफ्तार किया है। STF के DIG दीप नारायण गोस्वामी ने इस बारे में जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान रंजीत शर्मा (24) उर्फ छोटू और बलिराम प्रसाद उर्फ रवानी के तौर पर हुई है।
इसे पढे़: ना उम्र का ख्याल ना समाज का ख्याल जानिए जज साहेब का पूरा मामला
दोनों ही भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। इन्हें आज तड़के पश्चिम बर्धमान के सलानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर से गिरफ्तार किया गया है।
दोनों के पास से नाइन MM की दो कार्बाइन बरामद हुई है जिसमें तीन मैगजीन लगे हुए हैं। इसके अलावा सात एमएम की दो पिस्टल, नौ MM की तीन पिस्टल, पांच सिंगल शटर बंदूकें, नौ एमएम की 15 राउंड गोलियां, 7.65 एमएम की 10 राउंड गोलियां जबकि 3.15 राउंड की 10 राउंड गोलियां बरामद हुई हैं।
लालू को सजा सुनाने वाले 64 साल के जज साहब को हुआ प्यार, महिला वकील से की शादी
आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत सालानपुर थाने में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फ़िलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।