अंधविश्वास की आड़ में हत्या को दिया जा रहा है अंजाम- झाविमो

रांची। झारखंड विकास मोर्चा की केंद्रीय प्रवक्ता सुनीता सिंह ने गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के सिसकारी गांव में विगत रविवार को हुए 4 बुजुर्गों की नृशंस हत्या पर गहरा दुख व आक्रोश व्यक्त करते हुए  कहा कि पूरे राज्य में अंधविश्वास की आड़ में ’प्लांट मर्डर’ किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि  लगातार हो रही ऐसी नृशंस व बर्बर हत्याओ पर  झारखंड विकास मोर्चा ने बीजेपी की रघुवर सरकार पर प्रहार करते हुए पूछा कि सरकार बताए कि पिछले 5 वर्षों में ऐसी हत्याओं को रोकने के लिए कौन से कठोर कदम उठाए हैं ।

सुनीता सिंह ने मांग की है कि घटना की उच्चस्तरीय जांच हो। हत्यारों के साथ साथ साजिश कर्ताओं की भी गिरफ्तारी किया जाए ।और स्पीडी ट्रायल चलाकर अविलंब सजा दिया जाए ।मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए । तथा डायन बिसाही सहित तमाम तरह के अंधविश्वासों को रोकने के लिए कठोर कदम उठाया जाए ।

सुनीता सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि लगातार हो रही ऐसी घटनाएं गांव समाज के शिक्षा व स्वास्थ्य की बदहाल स्थिति को बयां करती है ।राज्य में शिक्षा संस्थान कमजोर हो रहा है और अंधविश्वास बढ़ रहा है।

Show comments