T20 सीरीज : स्टूडेंट्स को एक हजार रुपये में मिलेंगे ऑफलाइन टिकट

Raipur: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) में 1 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। मैच की टिकट की ऑनलाइन बुकिंग जारी है। वहीं आज मंगलवार से ऑफलाइन टिकट की बिक्री सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जिसमें स्टूडेंट्स को 1000 में टिकट मिलेगी।

ये भी पढ़ें : –Uttarkashi Breaking: कभी भी बाहर आ सकते हैं मजदूर, सुरंग में खुदाई का काम पूरा

भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए छात्रों को 1000 रुपये में टिकट उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी बिक्री आज सुबह 11 बजे से (टिकट समाप्त होने तक) सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम (Sardar Balbir Singh Juneja Indoor Stadium), बुढ़ापारा, रायपुर में ऑफलाइन उपलब्ध होगी। इसके लिए छात्रों को अपना परिचय पत्र दिखाना होगा, साथ ही पहचान पत्र की एक फोटो कॉपी काउंटर में जमा करनी होगी, जिसके बाद ही उन्हें टिकट मिलेगी।

Show comments