![](https://swadeshtoday.com/wp-content/uploads/2024/06/Revised-AIPDM-WEB-BANNER-02-scaled.jpg)
मुंबई। सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘टप्पू’ यानी एक्टर राज अनादकत के शो छोड़ने की खबरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. बताया जा रहा है कि राज जल्द ही शो को अलविदा कह सकते हैं. एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में शो से जुड़े सूत्र ने कहा था कि राज और तारक मेहता की टीम के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. राज अनादकत ने इस खबर पर तो चुप्पी बनाई हुई है. लेकिन वह अपनी शादी की चिंता इन दिनों जरूर कर रहे हैं.
शादी का इंतजार कर रहे टप्पू
राज अनादकत इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. साथ ही इंस्टाग्राम के नए फिल्टर और फीचर्स को भी आजमाते रहते हैं. अब राज अनादकत ने इंस्टाग्राम के When will I get married? फिल्टर का इस्तेमाल कर वीडियो बनाया है. इस वीडियो में राज जानना चाह रहे हैं कि उनकी शादी कब होगी.
इंस्टाग्राम के इस फिल्टर को राज अनादकत बड़े ही उत्साह से शुरू करते हैं. लेकिन जैसे ही उनका रिजल्ट आता है वह चौंक जाते है. असल में राज के लिए जवाब आता है कि उनकी शादी 30 मिनट में होने वाली है. वीडियो को शेयर करते हुए राज अनादकत ने कैप्शन में लिखा, ”कुछ भी मतलब, 30 मिनट.”
शो छोड़ने की बात पर बोले प्रोड्यूसर
कुछ फैंस का मानना है कि शायद राज अनादकत शादी कर रहे हैं और इसीलिए उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया है. वैसे राज अनादकत के शो छोड़ने की खबर पर प्रोड्यूसर असित मोदी ने रिएक्शन जरूर दिया था. असित ने कहा था कि उन्हें इस बारे में कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा था, ”पता नहीं मुझे कुछ. नहीं, मुझे नहीं पता है.”
मुनमुन संग थी अफेयर की चर्चा
इससे पहले राज अनादकत के एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता संग अफेयर की खबरें आई थीं. मुनमुन, तारक मेहता शो पर बबिता जी का किरदार निभाती हैं. शो से जुड़े सूत्र ने बताया था कि दोनों काफी समय से साथ हैं. दोनों की उम्र के फासले के भी खूब चर्चे हुए थे. इसके बाद राज अनादकत ने इन अफवाहों पर एक पोस्ट के जरिए विराम लगा दिया था. मुनमुन दत्ता भी इस खबरों से काफी नाराज हुई थीं.