रिलायंस का बजा डंका, टीसीएस ने भी कमाए मुनाफा

New Delhi: शेयर बाजार में बीते सप्ताह तेजी देखने को मिली है। बाजार पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बंपर उछाल के साथ बंद हुआ था। बाजार में तेजी के बीच बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप 2.90 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। इसमें सबसे ज्यादा मुनाफे में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज रही है। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,384.96 अंक या 1.95 प्रतिशत के लाभ में रहा था। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एलआईसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई है।

वहीं भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और आईटीसी (ITC) का मूल्यांकन घट गया है। शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के संयुक्त बाजार मूल्यांकन में कुल 2,90,267.98 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,38,290.85 करोड़ रुपये बढ़कर 19,72,028.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले सप्ताह कंपनी के शेयर में 7.54 प्रतिशत का उछाल आया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सप्ताह के दौरान 57,867.9 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका मूल्यांकन 14,51,307.84 करोड़ रुपये हो गया। एसबीआई की बाजार हैसियत 33,467.29 करोड़ रुपये बढ़कर 5,80,456.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन 26,153.87 करोड़ रुपये बढ़कर 5,97,490.91 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 10,522.67 करोड़ रुपये बढ़कर 7,19,033.83 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का पूंजीकरण 9,566.79 करोड़ रुपये बढ़कर 7,03,024.44 करोड़ रुपये हो गया।

Show comments