तेलअवीव: इजरायल के केंद्रीय क्षेत्र में एक के बाद एक कई बसों में विस्फोट होने की खबर सामने आई है। पुलिस ने इसे एक संभावित आतंकवादी हमला बताया है। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने केंद्रीय इजरायल में बसों पर हुए धमाकों के बाद एक सुरक्षा बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। नेतन्याहू को उनके सैन्य सचिव द्वारा इन विस्फोटों के बारे में निरंतर अपडेट मिल रहे हैं।

यह भी पढ़े : IAS अधिकारी नियाज खान का बड़ा बयान, कहा – इस्लाम अरब का धर्म है, भारत का हर व्यक्ति हिंदू है

घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दो अन्य बसों पर अतिरिक्त विस्फोटक पाए गए हैं। अधिकारियों ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है।पुलिस ने एक बयान में कहा, प्रारंभिक रिपोर्ट में यह संदिग्ध आतंकवादी हमला प्रतीत होता है। बत्त याम में अलग-अलग स्थानों पर कई बसों में विस्फोट होने की सूचना मिली है। यह घटना उस समय हुई जब हमास ने गाजा से चार इजरायली बंधकों के शव वापस किए थे। इजरायल में बसों और ट्रेनों की व्यापक तलाशी लेने के बाद बम निरस्त करने वाली टीमों ने अपना काम पूरा कर लिया। पुलिस बल बत्त याम में संदिग्धों की तलाश में जांच कर रही थी। पुलिस प्रवक्ता हैम सार्ग्रॉफ ने बताया कि जांच की जा रही है कि क्या एक अकेले व्यक्ति ने विभिन्न बसों में विस्फोटक लगाए थे या कई अपराधी इसमें शामिल थे।

यह भी पढ़े : अश्लील सामग्री पर ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए एडवाइजरी जारी

बसों में विस्फोट ने 2000 के दशक में हुए फिलस्तीन विद्रोह की यादें ताजा कर दी हैं। हाल के दिनों में इस तरह की घटनाएं दुर्लभ हो गई हैं। चैनल 13 टीवी के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता आसी अहरोनी ने बताया कि दो अन्य बसों पर भी विस्फोटक पाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी पांच बमों में समानता थी, जिनमें टाइमिंग डिवाइस थे। बम निरस्त करने वाली टीमें विस्फोटकों को निष्क्रिय कर रही थीं।बत्त याम के मेयर त्जिवका ब्रॉट ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है कि कोई भी घायल नहीं हुआ, क्योंकि बसें खाली थीं और पार्किंग में खड़ी थीं। उन्होंने कहा कि बम निरस्त करने वाली टीमें होलोन में एक अन्य विस्फोटक डिवाइस पर काम कर रही थीं। सार्ग्रॉफ ने इन विस्फोटकों में पश्चिमी तट में पाए जाने वाले विस्फोटकों की समानताएं पहचानते हुए कहा कि उन्होंने इस बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।

Share.
Exit mobile version