Crime| पिपरवार में फिर से उग्रवादियों ने दिखाई धमक,टंडवा से बचरा साइडिंग तक होने वाले एनटीपीसी के कोयला ढुलाई वाले हाईवा को लगाई आग। ट्रांसपोर्टरों और कोयला व्यवसायियों में दहशत।बचरा स्टेडियम के पीछे ट्रांसपोर्टिंग रोड पर हुई है घटना।
यह भी पढ़े: सुखबीर सिंह बादल पर गोलियों से हमला