उधमसिंह नगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि राज्य सरकार (state government) ने उत्तराखंड के प्रत्येक शहर को “ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी” (Green City-Clean City) के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। रुद्रपुर का सर्वांगीण विकास के लिए सरकार संकल्पित है। रविवार को नगर निगम रुद्रपुर, उधमसिंह नगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बातें कही।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान 2435.11 लाख रुपये की 4 योजनाओं का लोकार्पण किया। निगम क्षेत्र रुद्रपुर के अंतर्गत सड़कों के सुधारीकरण के लिए 2 करोड़ की धनराशि देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने नगर निगम स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने पर्यावरण मित्रों की ओर से आयोजित हवन यज्ञ में भी प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रुद्रपुर क्षेत्र में 24 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण इस क्षेत्र के विकास के अत्यधिक महत्वपूर्ण है। आने वाले समय में रुद्रपुर को कूड़े के पहाड़ से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) के अंतर्गत राज्य सरकार का लक्ष्य है कि अगले दो-तीन वर्षों में शहरों को कूड़े के ढेरों से मुक्ति मिल जाए और उन्हें ग्रीन जोन में बदला जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में हरेला पर्व के अवसर पर एक महीने तक पौधरोपण का कार्य जारी है। हर शहर को स्वच्छ बनाएं का संकल्प है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घर से ही कूड़े का निस्तारण शुरू करें। कूड़े को रि-यूज करें और उनसे कुछ क्रिएटिव चीजें बनाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रुद्रपुर क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकताओं में से एक है। लंबे समय की मांग को पूरा करते हुए रुद्रपुर रिंग रोड का कार्य किया जा रहा है। जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु मल्टी स्टोरेज पार्किंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। रुद्रपुर, खटीमा, टनकपुर एवं रुद्रपुर से गदरपुर, जसपुर सहित देहरादून तक 4 लेन सड़कों का जाल बिछाया गया है। जल्द ही अफजलगढ़ एवं नजीबाबाद के बीच में हाईवे बनने से देहरादून और रुद्रपुर की दूरी और कम हो जाएगी। रुद्रपुर क्षेत्र में जलभराव की स्थिति को सुधारने के लिए चरणबद्ध तरीके से निर्माण कार्य शुरू किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में उत्तराखंड में विकास के एक नए युग का सूत्रपात हो चुका है। सरकार निरंतर, पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य कर रही है। राज्य सरकार ने कड़ा नकल विरोधी कानून लागू किया है। समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लागू करने और अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है। प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनेकों कार्य किये जा रहे हैं।
केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State for Tourism and Defense Ajay Bhatt) ने मुख्यमंत्री धामी (Chief Minister Dhami) की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री युवा, सूझ-बूझ एवं दूरगामी सोच रखने वाले व्यक्तित्व है। उनके नेतृत्व में उत्तराखंड का चौमुखी विकास और ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं।
रुद्रपुर मेयर रामपाल सिंह (Rudrapur Mayor Rampal Singh) ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी (Chief Minister Dhami) के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड, देश का पहला राज्य है जिसने यूनिफार्म सिविल कोड की तैयारी पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री ने पर्यावरण मित्रों का मानदेय बढ़ाने का कार्य किया है।