नई टिहरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद टिहरी के आपदा ग्रस्त छेत्र घुत्तू, पंजा व देवलिंग में पहुंचकर चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मलेथी में आपदा पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत कामों में तेजी लाने के निर्देश भी दिये।
यह भी पढ़े: CM ने कहा, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में पुस्तकालय के महत्व पर विचार विमर्श जरूरी
CM ने भ्रमण के दौरान ने कहा कि घुत्तू में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। कई मकान और मवेशी आपदा की जद में आए हैं। जिला प्रशासन को आपदा प्रभावितों को तत्काल सहायता देने, संभावित क्षेत्रों में क्षति का आंकलन करने, आपदा के कारणों का पता लगाने तथा क्षतिग्रस्त पुनर्निर्माण के कार्यों को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। आपदा के कामों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द करने के प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीणों की शिकायत घुत्तू हाइड्रो पॉवर ( Hydro Power ) से मकानों को हो रहे नुकसान को लेकर CM ने डीएम को परीक्षण करवाने के निर्देश दिए।
मौके पर सीएम को डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि 21 अगस्त की रात्रि को हुई अतिवृष्टि से घनसाली के घुत्तू क्षेत्र में 29 भवनों को क्षति पहुंची है। जिसमें 6 भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त तथा 23 भवन आंशिक क्षतिग्रस्त हुए हैं। अभी तक लगभग 9 क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 10 लाख से अधिक की धनराशि का मुआवजा व अहेतुक मदद की गई है।आंशिक क्षतिग्रसत भवनों के लगभग 20 परिवारों के लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा राहत शिविरों में रखा गया है। जिनके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने पर यदि कुछ गांवों के विस्थापन की जरूरत हुई, तो नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जो प्रभावित किराए के घरों में जाना चाहेगा, उन्हें नियमानुसार किराया दिया जायेगा। आपदा से 17 पशु हानि हुई है। लगभग 24 पेयजल लाइनों को क्षति पहुंची है। इसके साथ ही विद्युत लाइनों, सड़क, पुलिया आदि अन्य परिसंपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है। अभी तक 450 परिवारों की कृषि क्षति का आंकलन कर लिया गया है। 4 गांव सड़क से कटे हैं। जिन्हें सड़क से जोड़ने की कार्यवाही जारी है। इस मौके पर विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, एसडीएम अपूर्वा सिंह, डीएसओ मनोज डोभाल, ईई विद्युत अमित आनंद, ईई लोनिवि घनसाली दिनेश नौटियाल, ईई पेयजल निगम केएन सेमवाल आदि मौजूद रहे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…